23 वर्षीय युवती ने सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया-आँचलिक ख़बरें-जीतेन्द्र सेन

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 197

 

मध्य प्रदेश के भोपाल जिला के ग्राम कलारा में 23 वर्षीय युवती ने सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

विज्ञान से बीएससी करने वाली पूजा शर्मा को नौकरी के लिए कई ऑफर आये लेकिन गांव के विकास को प्राथमिकता दी

बैरसिया मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जोरों पर है इसी कशमकश के बीच प्रत्याशियों ने प्रथम चरण के मतदान के लिए अपना नामांकन दाखिल किया पंच एवं सरपंच और सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। भोपाल जिले के ग्राम कलारा से 23 वर्षीय युवा प्रत्याशी पूजा शर्मा ने भी सरपंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। युवा नेत्री पूजा शर्मा इस कारण अपने पूरे ग्राम में युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गई है।
मध्यप्रदेश में आखिरकार चुनावी माहौल शुरु हो गया है पंच सरपंच और सदस्य पद के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान राजधानी भोपाल की तहसील बैरसिया के ग्राम कलारा से 23 वर्षीय युवा प्रत्याशी पूजा शर्मा ने सरपंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया विज्ञान से बीएससी करने वाली पूजा शर्मा को नौकरी के लिए कई ऑफर आये लेकिन गांव के विकास को उन्होंने प्राथमिकता मानते हुए सरपंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। पूजा का कहना है कि बचपन से वह जिस गांव में पड़ी है और जिन स्कूलों में पढ़कर उसने अपनी डिग्री हासिल की है अब उसकी जिम्मेदारी बनती है कि उस गांव की तस्वीर बदलते हुए ग्राम वासियों को मूलभूत सुख सुविधाएं मिल सके इसी सोच के साथ गांव की सड़कें विकसित हो सके गांव में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके और ऐसे कई मौलिक अधिकार जो गांव वालों से दूर है उन अधिकारों के लिए काम करने के लिए सभी तैयार हैं। ऐसे में युवाओं का सरपंच पद के चुनाव में आना यह बताता है कि मध्य प्रदेश की और देश की तस्वीर बदलने वाली है

Share This Article
Leave a Comment