14 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालात के तैयारियो की समीक्षा बैठक आयोजित हुआ सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 26 at 10.34.15 AM

 

सिंगरौली 25 अप्रैल 2022/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 14 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के तैयारियो की समीक्षा बैठक विगत दिवस माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदया श्रीमती सुरभि मिश्रा के अध्यक्षता में जिला न्यायालय मुख्यालय बैढ़न के समस्त न्यायिक अधिकारियो के साथ आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुये प्रधान जिला न्यायधीश एवं अध्यक्ष महोदया श्रीमती सुरभि मिश्रा ने कहा कि जिला न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारियो को नेशनल लोक अदालत मे अधिक से अधिक प्रकरण चिन्हित कर सूचना पत्र जारी करे।तथा लोक अदालत से पूर्व की प्री सिटिंग बैठक आयोजत कर समझौता वर्ता करने के निर्देश दिये गये। साथ ही न्यायालय में लंबित प्रकरणो की स्थिति को देखते हुये व्यक्तिगत रूचि लेकर समझौता कराने का प्रयास करने के निर्देश दिये गये।बैठक के दौरान जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अभिषेक सिंह द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारियो को 14 मई 2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में न्यायालयो में लंबित तथा प्रीलिटिगेशन प्रकरणो का अधिक से अधिक निराकरण कर नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आग्रह किया गया।

Share This Article
Leave a Comment