जिला कटनी – कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं निर्माण की रोकथाम के लिये आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान संचालित है। जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि इसी क्रम में गतदिवस 21 फरवरी को भी विभागीय अमले द्वारा आबकारी वृत्त कटनी अंतर्गत विभिन्न स्थलों में दबिश दी गई।
आबकारी विभाग द्वारा कटनी क्षेत्र अंतर्गत मछरिया डेरा, आधारकाप, गाड़ाहार नदी के किनारे, तेलियनपार, घटखिरवा, तेंदुहार में दबिश दी गई। इस दौरान दल द्वारा 2545 किलोग्राह महुआ लाहन जप्त किया गया। साथ ही 7 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब जप्त कर संबंधितों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत न्यायालयीन प्रकरण भी दर्ज किये गये हैं। मौके पर महुआ लाहन का सैम्पल लेकर आबकारी अमले द्वारा नष्ट करने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में जप्त किये गये महुआ लाहन तथा मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 28 हजार रुपये बताई गई है।