चित्रकूट।विकासखंड कर्वी के ग्रामपंचायत अकबरपुर में फर्जी रूप बना मृत्यु प्रमाण पत्र। दूसरे जिले में मृत्यु होने के बाद गांव में दिखा कर पुर्व ग्राम प्रधान और सचिव ने सांठगांठ करके बनाया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र मृतक की दूसरे जिले में हुई थी मौत और मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर सरकारी दफ्तरों में किया जा रहा कार्य रामसनेही उर्फ रामगोपाल पुत्र रामअधार की डेढ़ वर्ष पहले झांसी के चंदरोल मंदिर में हुई थी मौत।चंदरोल के मंदिर में रामसनेही थे महंत।झांसी के चंद रोल में ही उनका हुआ था अंतिम संस्कार। लेकिन जिम्मेदार सचिव व पूर्व ग्राम प्रधान ने फर्जी तरीके से बनाया मृत्यु प्रमाण पत्र ।ऐसे फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले सचिव व ग्राम प्रधान की होगी शिकायत।