सतना। जिले के मैहर में जेल रोड के सामने सोमवार दोपहर को, अचानक सड़क पर चलता ट्रक धू-धूकर जलने लगा, जिससे मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई, और लोग भागने लगे। इसी दौरान ट्रक चालक भी ट्रक से कूदकर भाग गया। ट्रक देखते ही देखते आग का गोला बन गया। बताया जा रहा है कि, चलते ट्रक में अचानक धमाका हुआ, जिसके कारण आग लग गई, और ट्रक धू-धूकर जलने लगा। आग लगने से मौके पर खड़े लोग दहशत के कारण यहां-वहां भाग गए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल के वाहन ने ट्रक से आग बुझाई। इस घटना से ट्रक आधा ही जल पाया है, गनीमत रही की ट्रक के पेट्रोल टैंक में विस्फोट नही हुआ। घटना के बाद तुरंत ही इस पर काबू पा लिया गया।
ट्रक में आग लगी, भागा ड्राइवर-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
