भैया लाल धाकड़ विदिशा
नव साहित्य परिवार भारत
75 वें गणतंत्र दिवस पर ‘गणतंत्र विशेषांक’ का सोनी ने किया विमोचन
बिजनौर (उत्तर प्रदेश )-75 वें गणतंत्र दिवस के पवित्र शुभ अवसर पर साहित्यिक पटल ‘नव साहित्य परिवार भारत’ की ई पत्रिका “नव साहित्य” के ‘गणतंत्र’ विशेषांक’ का आनलाइन विमोचन लेखिका/गायिका/कवयित्री आ. सोनी चौधरी (नई दिल्ली) के कर कमलों से प्रभात बेला में दिनांक 26.01.2022 को संपन्न हुआ।
बिजनौर ( उत्तर प्रदेश) विमोचन का शुभारंभ माँ सरस्वती की मधुर आराधना के साथ करते हुए कहा साहित्य समाज का दर्पण है, साहित्य और साहित्यकारों की समाज के प्रति जिम्मेदारी भी अधिक है।
नव साहित्य परिवार भारत और उसके संस्थापक एवं विशेषांक संपादक आ.अमित कुमार बिजनौरी की मेहनत, समर्पण, हौसले और उनकी दूरगामी सोच की भूरि भूरि प्रसंशा किया। सार्थक और सृजनात्मक प्रयास के लिए मंच और संकलन के पदाधिकारियों की भी उन्होंने हौसला अफजाई की।
विमोचन का प्रारम्भ करते हुए आ. चौधरी जी ने जहाँ संकलन के आवरण से लेकर पृष्ठ भाग तक की सामग्री पर विस्तार से प्रकाश डाला और पत्रिका की गुणवत्ता की सराहना के साथ संपादक मंडल का भी मनोबल बढ़ाया और सभी रचनाकारों को उनकी उत्तम रचनाओं के लिए साधुवाद देते हुए रचनाओं पर अपने विचार भी प्रकट किए।
आ.अमित कुमार बिजनौरी और आ. हंसराज सिंह “हँस” ,महासचिव डा.मोहित कुमार , संरक्षक आ.सुधीर श्रीवास्तव और अन्य सहयोगियों के समर्पण और सामंजस्य की भी उन्होंने प्रशंसा के साथ हौसले को सराहा भी।
विमोचन के शुभ अवसर पर संरक्षक सुधीर श्रीवास्तव संस्थापक एवं संपादक अमित कुमार बिजनौरी, पत्रिका के तकनीकी अधिकारी हंसराज सिंह “हंस” महासचिव डा.मोहित कुमार, सलाहकार नरेश द्विवेदी शलभ ,प्रचार सचिव अरविंद कुमार , बाबू लाल वर्मा , अमरजीत सिंह , अलका गुप्ता जी, कवि दिनेश विकल , संजय श्रीवास्तव , मधु माहेश्वरी ,कुलदीप रुहेला , प्रेम सिंह , राजकरन सिंह , राजेंद्र प्रसाद कोटनाला, एम. लक्ष्मी ,संदीप खेरा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, तरुण रस्तोगी सहित अनेकों प्रतिष्ठित कवियों, कवयित्रियों एवं साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थित ने पटल परिवार की हौसला अफजाई करते हुए उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अन्त में संरक्षक सुधीर श्रीवास्तव ने आ. सोनी चौधरी जी को पत्रिका का विमोचन कर पटल को गौरवान्वित करने और सम्पादक मण्डल का मनोबल बढ़ा कर उत्साहित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही साथ उपस्थिति समस्त साहित्य मनीषियों का नव साहित्य परिवार भारत की ओर से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद प्रदान किया और विश्वास दिलाया कि “नव साहित्य परिवार भारत” के हर संकलन के साथ कुछ न कुछ नया करने का प्रयास जारी रखने के साथ सभी के सहयोग सुझाव की अपेक्षा भी रखेगा।
यह जानकारी नव साहित्य भारत मासिक ई पत्रिका के मीडिया प्रभारी आदरणीय श्री शैलेन्द्र पयासी जी द्वारा साझा की गई