उझानी।ब्लॉक क्षेत्र के गांव व कस्बे में डेंगू,वायरल,बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।गांव व कस्वे के लोग लगातार बीमार पड़ते जा रहे हैं।गांवों के अलावा कस्वे में भी सैकड़ो लोग डेंगू,वायरल,बुखार की चपेट में आ चुके हैं।जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।वहीं स्वास्थ्य विभाग कैम्प लगाकर दवाएं भी बांट रहा है।लेकिन डेंगू,वायरल,बुखार अपने पैर पसारता जा रहा है।गांव व कस्वे में सैकड़ो लोग बुखार से पीडित हैं जो अपना मेडिकल कॉलेज या निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं।
ब्लॉक क्षेत्र के गांव बसोमा,बरामालदेव,संजरपुर में डेंगू,वायरल,बुखार से सैकड़ो लोग बीमार है।वहीं कस्बा उझानी में भी काफी संख्या में लोग डेंगू,वायरल,बुखार से पीडित हैं।नगर के मौहल्ला अयोध्यागंज निवासी वीरेश पाराशर पुत्र रामगोपाल चार दिन से बुखार से पीडित थे।जब उन्होंने प्राइवेट लैव में किट द्घारा डेंगू की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी और प्लेटलेटस काउन्ट भी कम आयी।तो उन्होंने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक को दिखाया जहां उनका उपचार चल रहा है।वहीं कस्बे के मौहल्ला साहूकारा निवासी सचिन जैन पुत्र प्रमोद जैन,रेखा पत्नी विशेष पाल,संतोष बब्बर पुत्र हरीश बब्बर,रिषभ पुत्र हरीश बब्बर,छोटे लाल पुत्र भूरे कई दिन से बुखार से पीडित थे।प्राइवेट लैव में किट से जांच कराने पर डेंगू पॉजिटिव आने पर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपना उपचार करा रहे हैं।वहीं गांव व कस्बे के अधिकांश डेंगू,वायरल,बुखार से पीडित लोग अपना राजकीय मेडिकल कॉलेज,जिला अस्पताल व निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं।
वहीं कस्वे व गांव के लोग बुखार होने का कारण डेंगू बता रहे हैं जबकि स्वास्थ्य विभाग डेंगू की पुष्टि नहीं कर रहा है