पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचन में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखे-कलेक्टर
झाबुआ, 11 जून, 2022। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनिल झा, एसडीएम झाबुआ एल.एन.गर्ग, एसडीएम थांदला अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, सभी तहसीलदार एव नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सुनिल राणा उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर मिश्रा ने भू-राजस्व के प्रकरण, सीमांकन के प्रकरण, राजस्व वसूली के प्रकरण एवं अतिक्रमण के प्रकरण की समीक्षा की गई ,पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय के निर्वाचन में सभी दायित्वों का समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करें। एक-एक बुथ में सभी बुनियादी सुविधाओं की चेक लिस्ट के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन करवाए। किसी भी प्रकार का तनाव या अव्यवस्था ना हो ऐसी कार्य योजना बनाकर कार्य करे।