युवाओं ने वितिरित किए मास्क, लोगों को दिया सन्देश-आँचलिक ख़बरें-के के शर्मा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 61

 

बिना मास्क के घूम रहे लोगों को बांटे मास्क —

 

कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। लोगों जागरूक करने के लिए शुक्रवार को नगर के करैरा तिराहे पर कुछ युवाओ ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क का वितरण किया और उन्होंने कहा कि करोना की तीसरी लहर में संक्रमण के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। हमें अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। हम सबको जितना हो घरों में रहने की जरूरत है। मास्क पहनें, सामाजिक दूरी का पालन करें तभी इस महामारी से बच सकते हैं । और घर से बिना मास्क न निकले इस अवसर पर आयुष पालीवाल , रामवीर रावत , उपेंद्र परमार , छोटू बबेले , गोलू बेश सालू बेश, पंकज रावत आशीष पाराशर, शिवम रावत , अजय रावत ओमप्रकाश बघेल एवम अन्य युवा शामिल रहे ।

Share This Article
Leave a Comment