झुंझुनू।शंकर विहार में चल रहे 10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का समापन गुरुवार को मूर्ति विसर्जन के साथ हुआ।गणपति के भक्तों ने विसर्जन से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर भगवान गणेश को भोग लगाकर प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया।शंकर विहार से श्री चंचलनाथ के टीले तक गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी।यात्रा के दौरान भक्तों ने ‘गणपति बप्पा मोरिया,अगले बरस तू जल्दी आ’ के उद्घोष से यात्रा को गुंजायमान बनाये रखा।यात्रा का अग्रसेन सर्किल,बगड़ रोड स्थित श्री गणेश मंदिर,ज्ञान प्रकाश चौक सहित विभिन्न स्थानों पर शहरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।महोत्सव संयोजक कुलदीप सिंगोदिया ने बताया कि टीले पर पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज के सानिध्य में आचार्य वेदप्रकाश शर्मा,पुनीत शर्मा ने महा आरती करवाई।जिसमें मोतीलाल खडोलिया, जगदीश प्रसाद सैनी,ओमप्रकाश शर्मा,विनोद शर्मा,एईएन जगदीश सैनी,मनोज शर्मा, महावीर दया,बृजलाल सिंगोदिया,शिवजीत सैनी,अशोक सैनी,नोरंगलाल दया,पुरुषोत्तम सैनी,मनीष दाधीच,शुभकरण सैनी,सुबोध शर्मा,मास्टर दलीप सैनी,नरेश,अभिषेक सहित अन्य भक्तजनों ने बढ़चढ़कर हिस्सा भागीदारी निभाई।