यूपी में मादक पदार्थ तस्करी के मामले में बरेली जिला भी एनसीबी के रडार पर है। यहां भी लगातार स्मैक तस्करी के मामले पकड़े जा रहे हैं। मंगलवार को मीरगंज पुलिस ने दो तस्कर गिरफ्तार किए। जिनके पास से 358 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार 37 से 38 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस तस्करी से जुड़े अन्य तार भी खंगालने में लगी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
मीरगंज पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी, कुछ तस्कर कस्बा और आसपास के गांव में सक्रिय हैं। जो बाहर से स्मैक लाकर बरेली में सप्लाई करते हैं। बड़े स्तर पर यह धंधा धीरे-धीरे फल फूल रहा है। सूचना एसपी देहात को दी गई। इसके बाद पूरी टीम इस छानबीन में जुट गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपी धर दबोचे। जब उनकी कार की तलाशी ली गई तो उनके पास से 358 ग्राम स्मैक बरामद हुई। 2.5 लाख कैश भी मिला। पता चला है, अभी उनके अन्य साथी भी जिले में सक्रिय हैं। उनकी भी निगरानी को टीम लगा दी गई है। जो दो आरोपी पकड़े गए हैं, उन्होंने झारखंड से लेकर दिल्ली तक तार जुड़े होने के संकेत दिए हैं। अभी पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।