रैगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायिका श्रीमती कल्पना वर्मा ने आज नागौद के शासकीय अस्पताल में औचक निरीक्षण किया तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों के स्वास्थ की जानकारी ली । उन्होंने कहा कि अस्पताल में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल में चारो तरफ गंदगी व्याप्त है,पर्याप्त मात्रा में बेड नही है और जो बेड है उनमें न तो गद्दे है और न ही चादर, पंखे बंद पड़े है जिसके कारण मरीजों की इस उमस भरी गर्मी मे बुरी स्थिति है। उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से इस अस्पताल में मरीजों की संख्या है तथा उस हिसाब से सुविधाएं नही है। इतनी अव्यवस्थाओं के बावजूद भी अस्पताल प्रबंधन को कोई फर्क नही पड़ता। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल में व्याप्त कमियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। उन्होने कहा की रैगांव विधानसभा क्षेत्र के कई गांव जो नागौद से लगे हुए है उनके लिए नागौद अस्पताल ही एक मात्र सहारा है और इस अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक होती है फिर भी स्वास्थ विभाग द्वारा इस अस्पताल पर ध्यान नही दिया जाता। उन्होंने कहा कि मैं शासन, प्रशासन से मांग करती हूं कि इस अस्पताल में बेडो की संख्या बढ़ाई जाए और साथ ही डॉक्टरो की भी संख्या बढ़ाई जाए ताकि मरीजों को इलाज कराने में कोई असुविधा न हो। श्रीमती कल्पना वर्मा ने कहा कि इस भाजपा सरकार मे ऐसा कोई विभाग नही जो सही ढंग से काम कर रहा हो और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।