चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब की निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 04 अभियुक्तों को 30 लीटर कच्ची शराब व 46 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया ।थानाध्यक्ष मारकुण्डी अनिल कुमार तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त सुशील कोल पुत्र राजू कोल निवासी रमपुरवा थाना मझगवां जिला सतना म0प्र0 को 22 अदद क्वार्टर देशी शराब ठेका के साथ बड़ी पाटिन मजरा इटवा डुडैला मार्ग से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना मारकुण्डी में धारा 60 आबकारी अधिनियम अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उ0नि0 इमरान खान तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त कमलेश कुमार पुत्र शिवचरन शुक्ला निवासी रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को 24 अदद क्वॉर्टर देशी शराब मस्तीहू ब्राण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना भरतकूप में धारा 60 आबकारी अधिनियम अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर दीपेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन वरि0उ0नि0 योगेश तिवारी तथा उनके हमराही आरक्षी शिभम त्रिपाठी टीम द्वारा अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र धर्मपाल निवासी कारखाना मुहल्ला राजापुर थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ तथा उ0नि0 राजेश चौरसिया तथा उनके हमराही आरक्षी धीरेन्द्र यादव द्वारा अभियुक्त रामसूरत रैदास पुत्र स्व0 शीतला प्रसाद निवासी कुसियापुरवा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना राजापुर में धारा 60 आबकारी अधिनियम अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये ।