जिला कटनी – ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में भारत के भौगोलिक केंद्र बिंन्दू सांसद आदर्श ग्राम करौंदी में सांसद क्षेत्र शहडोल की सांसद हिमाद्री
सिंह द्वारा लगभग सात महीने में दोबार वृक्षारोपण कराया गया है किन्तु पानी की ब्यवस्था न होने से वृक्ष अधिकतर नष्ट हो गये है। निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्र क्रमांक 6 के जिला सदस्य अजय गौंटिया को अवगत कराते हुए ग्रामीण व चौकीदार ने बताया कि वृक्षों की देखभाल के लिए प्रतिदिन की मजदूरी 150 रूपए की दर से दी जाती हैं। करौंदी आदर्श ग्राम में लगभग दो हेक्टेयर में छः सौ वृक्षों के करीब वृक्षारोपण कराया गया है।
सांसद आदर्श ग्राम करौंदी में, वृक्षारोपण के हाल-बेहाल-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पांडेय

Leave a Comment
Leave a Comment