सीआरएस निरक्षण के पूर्व अधिकारियों ने लिया ललितग्राम स्टेशन का जायजा, अगस्त में सीआरएस निरक्षण के बाद रेल परिचालन का दिया भरोसा।-आँचलिक-ख़बरें नज़ीर आलम
सहरसा फारबिसगंज में समान परिवर्तन को लेकर चल रहे विकास के कार्य का सर्वेक्षण करने शनिवार को रेलवे विभाग सीएओ पीके गोयल समेत अन्य अधिकारियों ने ललितग्राम स्टेशन का निरक्षण किया। इस बीच रेलवे के आला अधिकारी स्पेशल कोच से करीब साढ़े 11 बजे ललितग्राम स्टेशन पहुंचे तथा स्टेशन परिसर का निरक्षण किया। निरक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीयों से कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसके आलावा अन्य कार्यों में तेजी लाने के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान सीएओ श्री गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल अभी सीआरएस निरक्षण से पूर्व स्टेशन परिसर में चल रहे कार्यों का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही कुछ कार्यों में हो रहे विलंब को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं इस रेलखंड पर रेल परिचालन के सन्दर्भ में पूछने पर उन्होंने बताया कि अगस्त माह तक सीआरएस का निरक्षण होने की संभावना है। अभी फिलहाल रुके हुए कार्यों का जायजा लेने के बाद ही जल्द सीआरएस का निरक्षण होगा। जिसके आधार पर इस मार्ग पर ट्रेन के परिचालन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब हो कि ललितग्राम स्टेशन पर पिछले 9 वर्षों से रेल परिचालन बंद है। इस मार्ग पर समान परिवर्तन का कार्य 2012 से आरंभ किया गया था। जिसके बाद आसपास के लोगों को लंबे समय के इंतजार के बाद ललितग्राम स्टेशन तक रेल चलने की उम्मीद जगने लगी है। मौके पर रेलवे विभाग के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ब्रजेश कुमार, मुख्य सेतु इंजीनियर एके राय, सीएसटीई पीके सुमन, डिप्टी चीफ इंजीनियर संजय कुमार, चीफ इंजीनियर सुशील कुमार, आईएनए आरके मिश्रा, आईओडब्ल्यू अमितेश कुमार, मुरारी कुमार एवं अन्य अधिकारी समेत आसपास के ग्रामीण मौजूद थे।

