झुंझुनू-सेवा सप्ताह कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 13 at 5.37.13 PM

 

झुंझुनू।स्थानीय मान नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को लेकर सेवा सप्ताह कार्यक्रम को विधिवत व सफलता पूर्ण संपन्न करने हेतु तैयारी बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया व सेवा सप्ताह कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री राजेन्द्र भाम्बू के नेतृत्व में किया गया।कार्यशाला में मंच पर सूरजगढ विधायक सुभाष पूनिया,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा बगड़,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विमला चौधरी उपस्थित थे।जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सप्ताहभर तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताते हुए जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस सप्ताह को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सफलता पूर्वक मनाएं।सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ भाग लें व आमजन में सेवा भाव को जगाएं।सेवा सप्ताह कार्यक्रम के जिला संयोजक राजेंद्र भाम्बू ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी ने समूचे देश में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री व दुनिया के सशक्त नेता नरेंद्र भाई मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला किया है,ऐसे में सातों दिन सेवा के अलग-अलग तरह के कार्य करते हुए हम सब लोग बूथ स्तर तक जाकर प्रत्येक कार्यकर्ता के दिल में सेवा का जज्बा जगाएं और भारत को उन्नत व संस्कारवान बनाएं।कार्यक्रम को विधायक सुभाष पूनिया एवं राजेंद्र शर्मा बगड़ ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सेवा सप्ताह के जिला सहसंयोजक विपुल छक्कड़,किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री अशोक सिंह बड़ागांव,ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री शीशराम राजोरिया,सरपंच बाकरा सतीश खीचड़,युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रमोद जानू,प्रमोद खंडेलिया,अजय तिवाड़ी,सुरेन्द्र भाम्बू,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष इंद्राज सैनी,गणेश तिवाड़ी,मिश्राराम गोवला , मदन गोठड़ा,महावीर ढाका,मंजू चौहान, नीता यादव,सुधा पंवार,देवाराम सैनी,सुभाष सैनी सहित संगठन व सभी मोर्चों के पदाधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विकास लोटिया ने किया।

Share This Article
Leave a Comment