खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां भविष्य दर्पण संस्था द्वारा सफलता एकेडमी में जातीय भेदभाव जैसे ज्वलंत सामाजिक मुद्दे पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कोरोनावायरस की गाइडलान्स का पालन करते हुए किया गया । प्रतियोगिता में 13 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ प्रतिभाग किया और जातीय भेदभाव जैसे सामाजिक मुद्दे पर अपने विचार प्रस्तुत कर श्रोताओं को अपने वक्तव्यों से प्रभावित किया । कुल 16 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । निर्णायक मंडल की ओर से मुजाहिद चौधरी ने यश जिंदल को प्रथम, मानुषी गुप्ता को द्वितीय तथा अनुष्का सिंह को तृतीय स्थान प्रदान कर विजेता घोषित किया । वहीं सिद्धि गुप्ता,आरती सागर, विधि अग्रवाल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया ।
निर्णायक मंडल में प्रतिष्ठित समाजसेवी,साहित्यकार एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मुजाहिद चौधरी ने इस आयोजन के साथ-साथ भविष्य दर्पण संस्था द्वारा पर्यावरण,स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान की सराहना की और मुजाहिद चौधरी ने अपनी ओर से हर प्रकार का सहयोग प्रदान करने की घोषणा की,उन्होंने जातिवाद, धर्मवाद,भाषावाद,क्षेत्रवाद आदि सभी वादों को समाप्त करने का आह्वान करते हुए समानता के अधिकार को प्रत्येक क्षेत्र में स्थापित करने का आह्वान किया । निर्णायक मंडल में उन के साथ शामिल सी० एच० सी० हसनपुर के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक बृजमोहन,जी जी आई सी हसनपुर की शिक्षिका श्रीमती शैली राजपूत ने भी जातिवाद मिटाने का अपमान किया और प्रतिभागियों को आशीर्वाद प्रदान किया । सभी प्रतिभागियों ने अपने विचारों से सभी श्रोताओं व निर्णायक मंडल को प्रभावित किया । संस्था अध्यक्ष सचिव उपाध्यक्ष द्वारा यह आशा व्यक्त की गई कि इन प्रयासों के माध्यम से जातिवाद को खत्म करने का जो संदेश समाज तक पहुंचा है उस पर समाज अवश्य चिंतन करेगा और उसे अपने जीवन शैली में उतारेगा | और देश को कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक इस बीमारी से निजात मिलेगी ।
कार्यक्रम का संचालन सुमित सैनी व उज्जवल त्यागी ने संयुक्त रूप से किया । अंत में अंकुश मित्तल ने संस्था की ओर से सभी प्रतिभागियों,अतिथियों और निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक सौरभ गुप्ता, अंकुश,ऋतिक,शिवम,सुमित ,
अपूर्व,उज्जवल,निमिष ,देवेंद्र, अभिनव,वकार,राहुल,डॉ प्रदीप व एकेडमी के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री विरेश शर्मा, सचिव आयुष शर्मा आदि उपस्थित रहे । संबोधन मुजाहिद चौधरी वरिष्ठ अधिवक्ता अमरोहा.
भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

Leave a Comment
Leave a Comment