ऐतिहासिक रहा जीतो नोर्थ जोन व गुरुग्राम चैप्टर का जैन विवाह परिचय सम्मेलन, 300 से अधिक विवाह योग्य युवक-युवतियों का हुआ पंजीकरण

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 31 at 81519 PM

राजेश जिज्ञासु
नई दिल्ली – जीतो नोर्थ जोन एवं गुरुग्राम के तत्वाधान मे ऐतिहासिक शानदार जैन विवाह परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। जीतो गुरुग्राम चैप्टर चैयरमेन अनिल जैन ने बताया की ग्रुरुग्राम मे 300 से अधिक जैन परिवारों के बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवा कर हम सफर एक खोज कार्यक्रम मे भाग लिया।
इस मौके पर जीतो मैट्रीमोनी अपेक्स चैयरमेन मानकचन्द राठोड, वाइस चैयरमेन सम्प्रति सिघवी, अपेक्स कमेटी सदस्य दीपक पानगडिया , कमलेश बन्ट , नोर्थ जोन चैयरमेन बंजरग बोथरा, रमन जैन ,जीतो मैट्रीमोनी कन्वेनर डॉ. कमल जैन सेठीया, गुरुग्राम चैप्टर जीतो मैट्रीमोनी कन्वेनर अंजली जैन ने दीप प्रजलन कर कार्यक्रम क्रम की शुरुआत की।
जीतो गुरुग्राम चैप्टर मे हम सफर एक खोज जैन विवाह परिचय सम्मेलन मे अपने विचार वयक्त करते हुए मैट्रीमोनी के चैयरमेन मानकचन्द राठौड़ ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से निश्चित तौर पर समाज को लाभ मिलेगा। जहाँ पर जीतो मैट्रीमोनी प्लेटफॉर्म पर सभी जैन विवाह योग्य युवक व युवतियां को अपना मन पंसन्द जीवन साथी चुनने का मोका मिलेगा ।WhatsApp Image 2023 07 31 at 81520 PM

जीतो नोर्थ जोन चैयरमेन बंजरग बोथरा ने कहा की जीतो गुरुग्राम चैप्टर मैट्रीमोनी टीम का कार्य सराहनीय है। परिचय सम्मेलन मे देश व विदेश से जैन समाज के परिवारों ने भाग लिया। बोथरा ने बताया की इस तरह के कार्यक्रम से जैन समाज को नयी दिशा मिलेगी।
नोर्थ जोन मैट्रीमोनी कन्वेनर डॉ. कमल जैन सेठीया ने बताया कि परिचय सम्मेलन मे 300 से ज्यादा विवाह योग्य युवक व युवतियों का आपस मे परिचय करवा कर जीवन के सफर मे जीवन साथी चुनने मे मदद मिली। सेठीया ने कहा की जीतो मैट्रीमोनी परिचय सम्मेलन मे जैन समाज के 1500 सदस्यों ने भाग लिया।
गुरुग्राम चैप्टर मैट्रीमोनी कन्वेनर अंजली जैन ने मैट्रीमोनी टीम को धन्यवाद देते बताया की परिचय सम्मेलन मे रजिस्ट्रेशन प्रत्याशी की बायोडाटा ई बुक का भी विमोचन किया गया ओर सभी प्रत्याशी को बायोडाटा ई बुक का वितरण किया गया जिससे सभी को अपना जीवन साथी खोजने मे मदद मिलेगी कार्यक्रम के लिए गुरुग्राम चैप्टर के मुख्य सचिव सजय जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a Comment