जन जागृति सेवा संस्था द्वारा अमर नगर, मुलुंड में विशाल भंडारा का आयोजन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
जन जागृति सेवा संस्था

जन जागृति सेवा संस्था ,नवरात्रोत्सव के समापन पर भंडारा में समाजसेवियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति, हजारों लोगों ने लिया प्रसाद

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. बाबूलाल सिंह,
समाजवादी पार्टी के महासचिव
रमाशंकर तिवारी,अभयराज यादव,अनिरुद्ध दुबे, कांग्रेस नेता उत्तम गीते, डॉ. सचिन सिंह, आर पी आई नेता प्रभाकर कांबले सहित कई गणमान्य लोगों ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया l
आयोजक सुखराम शुक्ला (संस्थापक अध्यक्ष ), मुकेश दुबे
(उपाध्यक्ष ), भरत चौबे (सचिव )
अजय राय (कोषाध्यक्ष ) अखिलेश मिश्रा, मनीष ठक्कर, कृष्णा पाण्डेय, सुनील मंडल, सूरज शुक्ला, हरिओम तिवारी, विजय जाधव, दिव्यांश दुबे, अर्जुन सिंह, विकास सिंह के अथक प्रयास से नवरात्रोत्सव, भंडारा में हजारों लोगों ने दर्शन, पूजन एवं प्रसाद ग्रहण किया l

Also Read This-मनोज गिरी प्रोडक्शन्स का धार्मिक एपिसोड “महिषासुर मर्दिनी” दशहरे पर रिलीज

Share This Article
Leave a Comment