रामलीला मंचन के लिये ट्रस्ट के मंत्री व प्रबंधक अनिल मिश्रा ने शासन व प्रशासन से पत्र के माध्यम से मांगी है अनुमति
सुल्तानपुर में कोरोना महामारी को देखते हुए शासन व प्रशासन की अनुमति के बाद ही राम लीला मंचन का होगा 4 अक्टूबर से शुभारम्भ… प्रबंधक अनिल मिश्रा ने कहा कि कोविड 19 के देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कराया जाएगा। रामलीला कार्यक्रम व्यवस्थापक हरिब्रत मिश्र ने बताया कि इस बार तिथियों के अनुसार रामलीला मंचन का कार्यक्रम 14 दिन का होगा। राम लीला ट्रस्ट समिति द्वारा पत्र जारी कर सूचना दी गयी है कि हर साल की तरह इस साल भी राम लीला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। सन्त तुलसी दास उच्च माध्यमिक विद्यालय के राम लीला मैदान से कार्यक्रम का संचालन होगा।