बछवाडा़ में ईट पत्थर से महिला की हत्या मामले में चार लोगो का नाम सामने आया , प्राथमिकी दर्ज राकेश कु०यादव:

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 08 at 1.42.14 PM

राकेश कु०यादव:

बछवाड़ा (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव में 45 वर्षीय महिला की सोये अवस्था में ईट पत्थर से हमला कर हत्या कर देने के मामले में चार लोगो के ऊपर बछवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।अनबुझी पहेली बनी इस मामले में पिछले छत्तीश घंटों से पुलिस ,परिजनों व आम ग्रामीणों का माथा पच्ची जारी था। मृतक महिला का पुत्र संजीव कुमार पिता गोपाल सहनी ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर कहा है कि 5 जुलाई की रात्री करीब ग्यारह बजे मेरी मां उषा देवी और मेरी पत्नी सुमन देवी अपने डेरा पर सोयी हुई थी। देर रात जब आंख खुली तो कराहने की आवाज सुनकर हमलोग उठे,उसी दौरान देखा की गांव के ही श्रवण कुमार पिता मनोज साह एवं मनोज साह की पत्नी एवं भूषण महतो पिता स्व खखरु महतो एवं सुरेश साह पिता रामोतार साह समेत तीन चार अन्य लोग मेरी मां को ईट पत्थर से बेरहमी से पिट रहा था जिस कारण मेरी मां बुरी तरह से जख्मी हो गई थी। जब हमलोग मारपीट करते देखे तो हल्ला किये। हल्ला सुनते ही वो लोग भाग गये। तब मै अपनी मां को जख्मी हालत में इलाज के लिए दलसिंहसराय अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने आवेदन में कहा है कि उक्त सभी लोगो से जमीनी विवाद चल रहा था जिस कारण घटना का अंजाम दिया। थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि परिजनों के आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment