वाहनों पर नंबर प्लेट की जगह पद की जानकारी करते हैं अंकित-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 05 01 at 2.02.24 PM

सत्ता की खनक का दिख रहा है असर

सत्ता के नशे में चूर कुछ लोग नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

वाहनों पर नंबर प्लेट की जगह पद की जानकारी करते हैं अंकित
ऑंचलिक खबरें
अपना रुतबा दर्शाने के लिए वाहनों में पदों के साथ जाती या कुछ अन्य लिखने का चलन देखने को मिलता है।अक्सर वाहन धारक, अपनी जाति, पेशा और पद का नंबर प्लेट पर उल्लेख करना जरूरी समझते हैं। दरअसल हैवी व्हीकल से प्रेरित होकर दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर पद और पेशा का उल्लेख करके रोड पर अपनी महत्ता साबित करने का दौर चल पड़ा है। हालांकि ये कवायद नियम के खिलाफ है। इन वाहनों की संख्या रोड पर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योंकि यातायात विभाग इन वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए उदासीन दिखाई पड़ता है। ऐसा ही एक मामला मोरवा में देखने को मिला जब एक काली कलर के वाहन (अल्ट्रास जी 4) से व्यक्ति मोरवा थाने पहुंचा। वाहन को देख वहां कई लोग आश्चर्यचकित रह गए, क्योंकि उस वाहन पर नंबर प्लेट की जगह बड़े बड़े अक्षरों में प्रदेश मंत्री भाजपा लिखा था। जब लोगों ने असलियत जाननी चाही तो पता चला की नंबर प्लेट पर बड़े अक्षरों के बीच बहुत छोटे अक्षर में पूर्व एवं अंत में युवा मोर्चा लिखा है। जिसके पीछे भी गाड़ी का नंबर प्लेट नहीं डाला था।।।
सूचना मिली की इस वाहन से अलकेश जैन नामक व्यक्ति उतरा था जो महावीर कोल वासरी एवं महावीर कोल ट्रांसपोर्ट का कर्ता-धर्ता बताया जाता है। जाहिर सी बात है कि प्रदेश मंत्री के वाहन को कौन रोके इसलिए कई महीनों से यह वाहन सिंगरौली जिले के सड़कों पर फर्राटे भर रहा है, जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

Share This Article
Leave a Comment