सुपौल-बेलगाम ट्रेक्टर के चपेट में आने से 10 बर्षीय एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी-आंचलिक ख़बरें-प्रशांत कुमार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 69

त्रिवेणीगंज बाजार क्षेत्र के ललितनारायन प्रोजेक्ट हाई स्कूल के समीप लोडेड बेलगाम ट्रेक्टर के चपेट में आने से 10 बर्षीय एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गया।गंभीर रूप से जख्मी बच्ची को स्थानीय छात्र नेताओं के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के अन्यंत्र रेफर कर दिया।गंभीर रूप से जख्मी बच्ची का नाम नीतू कुमारी हैं।स्थानीय लोगों ने ट्रेक्टर थाने को सुपुर्द कर दिया हैं।जबकि चालक मौके की नजाकत को देखते हुए फरार हो गया।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईस्कूल के समीप बच्ची सड़क पार कर रही थी इसी दौरान बेलगाम ट्रेक्टर ने ठोकर मार दिया इस दौरान बच्ची की पैर से होकर चक्का गुजर गई।लोगों ने बताया कि ट्रेक्टर बाजार क्षेत्र के एक बड़े सीमेंट व्यवसाहि हैं।छात्र नेताओं ने बताया कि खासकर स्कूल व कॉलोजो के समीप स्पीड ब्रेकर नही होने के कारण वाहन चालक मनमाने तरीके से वाहन को चलाते हैं जिस वजह से सड़क पर चल रहे छात्र-छात्राए किसी भी बड़े वाहन के चपेट में आ जाते हैं।बता दू कि हाईस्कूल के समीप कई छोटे -बड़े कोचिंग संस्थान हैं इस वजह से छात्र-छात्राओं का आना-जाना लगा ही रहता हैं।अगर समय रहते प्रशासन के द्वारा इस पहल नही की गई तो किसी बड़ी सड़क दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता हैं।

Share This Article
Leave a Comment