लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयन्ती के अवसर पर 11 अक्टूबर को देशभर के जेपी आन्दोलनकारी का पटना में समागम होगा. यह जानकारी सम्पूर्ण क्रान्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव पटेल ने दी. पटेल के मुताबिक सम्पूर्ण क्रान्ति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में देश में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, और किसानों की समस्याओं पर भी चिन्ता व्यक्त की गयी और केन्द्र एवं राज्य सरकार से अविलम्ब इसके निराकरण की मांग की गयी. मोर्चा के बिहार प्रदेश महामंत्री रणजीत सिंह, डाॅ एसके सिन्हा, राजनारायण सिंह, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद मोख्तार साले, एडवोकेट दिलीप कुमार सिन्हा, एडवोकेट निरमा सिन्हा और सरोज देवी ने भी सम्बोधित किया. ब्रह्मदेव पटेल के मुताबिक समागम में देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 300 प्रतिनिधि इस समागम में शिरकत करेंगे. इस बाबत ब्रह्मदेव पटेल के नेतृत्व में 21 सदस्यीय तैयारी समिति का भी गठन किया गया है.
11 अक्टूबर को पटना में जुटेंगे देशभर के जेपी सेनानी-आँचलिक ख़बरें-डॉ0 बुद्धसेन कश्यप

Leave a Comment
Leave a Comment
