नगर फरीदपुर में 17,अक्टूबर से आयोजित हुए श्रीअदर्श रामलीला स्थल पर उत्तर प्रदेश शासन के नेतृत्व में स्वनिधि दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ मन्चाशीन मुख्य अतिथि फरीदपुर भाजपा विधायक प्रोफेसर श्याम विहारी लाल ने नागरिकों व छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मिशन नारी शक्ति के तहत कहा,जिस घर नाहीँ नारी वह घर होत नाहीं शुखारी,4,अक्टूबर को रोशनी व खुशियों के पर्व दीपावली पर चाइना लाइट्स का बहिष्कार कर मिटटी के दीए जलाने की अपील की दीपोत्सव कार्यक्रम में मौजूद आँवला भाजपा साँसद धर्मेन्द्र कश्यप पुत्री कीर्ति कश्यप ने कहा बेटियाँ भी कम नहीं हैं जो आत्मरक्षा करना जानतीं हैं एसएसकेवी इन्टर कालेज की छात्राओं ने आत्म रक्षा के गुर प्रस्तुत किए जहाँ मौजूद छात्राओं में आत्मरक्षा का उत्साह जागृत होते दिखा।भाजपा नेता महाराज सिंह द्वारा सभी मतदाताओं के मतदान को एक समान बताते हुए 18,बर्ष पूर्ण करने बाले यूबकों समेत बोटर जगरुख्ता की अपील की।कार्यक्रम में छोटी बच्ची खुशी द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति गीत ने दर्शकों में देश भक्ति का जोश जागृत किया कायर्क्रम में सम्लित छात्राओं आदि को शील्ड व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।आखिर में एसडीएम व सीओ फरीदपुर द्वारा भाजपा विधायक एवँ कीर्ति कश्यप को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए वहीं मन्चशीन चेयरमैन पूनम गुप्ता को ईओ नितिन गंगवार ने स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राओं द्वारा बोटर जगरुख्ता रैली निकाली गई जिसे भाजपा विधायक व कीर्ति कश्यप एडवोकेट द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रबाना किया गया जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राएँ सामिल रहे।