चकरेल बदलने कार्य के चलते 12,घटे रहा सीतापुर-बरेली हाइवे बन्द,सम्पर्क मार्गों से गजारे गए वाहन।
खबर जिला बरेली–सीतापुर हाइवे पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग सँख्या 343 पर डाउन दिशा की चकरेल बदलने एवँ मरम्मत कार्य के चलते आज प्रातः 9,बजे से रात्रि 9,बजे तक हुलास नगरा रेलवे क्रॉसिंग को बन्द रखने की अनुमति डीएम शाहजहाँपुर द्वारा दी गई किन्तु हाइवे पर लगी वहानो की लम्बी कतारों को पास करने में दो घण्टे लगने कारण प्रातः 11बजे मरम्मत कार्य PWI हरगोविन्द सिंह व राजेन्द्र कुमार तथा IW अनिल कुमार और ADN रिषभ दत्त की देखरेख में प्रारम्भ हुआ जिसके अन्तर्गत डाउन दिशा की टूटी चकरेल को बदला गया।पी,डब्ल्यू,आई,हरगोबिन्द ने बताया कि चकरेल बदलने के साथ रेलवे एरिया में हुए गडढों को भी भरा जा रहा है साथ ही फाटक खोलने-बन्द करने बाले उपयोगी यन्त्र के छतिग्रस्त तार को भी बदला गया इस बीच हाइवे से गुजरने बाले वाहनो को फतेहगंजपूर्वी-कटरा पुलिसकर्मियों द्वारा जगह- जगह बैरियल लगाकर रोंका गया।कार्यरत क्रॉसिंग पर पहुँचे SHO,कटरा समेत पहुँचे CO, तिलहर ने हाइवे में भारी गडढे देख नाराजगी जाहिर की और सड़क निर्माण कम्पनी आरसीएल कर्मियों को फोन कर गडढे भरने के निर्देश दिए जिस पर आरसीएल कर्मियों ने औपचारिकता का पालन करते हुए उखड़ी सड़क के मलवे से गडढों को भरा है।12,घण्टे पूर्णत्या हाइवे बन्द रहने से वाहन चालकों को गडढों बाले सम्पर्क मार्गों से गुजरने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।