आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में तहसीलदार भूपेंद्र सिंह ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की.
खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हैं जहां हसनपुर तहसील के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हसनपुर तहसीलदार भूपेंद्र सिंह ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की उन्होंने कार्यक्रम में अधिवक्ताओं कर्मचारियों व ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आव्हान किया. I जिसमें पूर्व पैनल लॉयर और बार के पूर्व अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी अधिवक्ताओं से पीड़ित व शोषित नागरिकों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने की अपील की इस अवसर पर डी एलएसए अमरोहा के पूर्व पैनल लॉयर एवं बार के पूर्व अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी. सुबोध शर्मा. फतेह सिंह .
बार के अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह. महासचिव नासिर अली. गंगा सरन खड़गवंशी. नरेश पाल सिंह .चंद्रसेन अग्रवाल .आफताब आलम .दिनेश प्रजापति. अमरीश शर्मा .राजवीर सिंह .विकास कुमार. सुरेंद्र बिधूड़ी. कैलाश चंद्र. रोबिन त्यागी. आदि संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे.