दिल्ली के बिंदापुर के कुम्हार कॉलोनी में भारत सरकार में माननीय वस्त्र राज्यमंत्री श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश ने गुरुवार को एशिया की सबसे बड़ी कुम्हार कॉलोनी का दौर किया।
इस दौरान उनका पारंपरिक रूप से कुम्हार कॉलोनी की महिलाओं द्वारा स्वागत किया गया।
उन्होंने मिट्टी का कला को बढ़ावा देने के लिए कलाकरो को प्रोत्साहित करने की बात कही।
बता दें कि यह कार्यक्रम मां थात्री टेराकोटा एंड एलाईड क्राफ्ट्र्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड व कार्यालय विकास आयुक्त ( हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार ने मिलकर किया था।
इस दौरान राज्यमंत्री ने 25 दिनों से कुम्हार कॉलोनी में चलाई जा रही वर्कशॉप का अवलोकन किया और हस्तशिलिपियों से बातचीत की।
वहीँ कंपनी के डायरेक्टर प्रेमा राटौड़ ने मां थात्री टेराकोटा के बारे में बताया…
इस अवसर पर नरेंद्र राज्ये, गिर्राज प्रसाद, अमर सिंह, सुभाष कुमार,
राम रटी, प्रेमा राठोर, सूरज देवरी, मुकेश कुमार मीणा, A. K. कुरेल व अन्य लोग उपस्थित रहे।