माता के जगराते में भक्तों लगायी हाजरी-आँचलिक ख़बरें-राजेश गुप्ता

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 52

 

एटा के कस्वा अलीगंज में आज किला रोड पर मां भगवती का विशाल जागरण कराया गया जिसमें अलीगंज पालिकाध्यक्ष के वेटे सौर्य गुप्ता माता की ज्योति जलाकर जागरण का शुभारंभ किया बहीं माता के दरवार में भक्तों ने माता चरणों अपने अपने परिवार की खुशाहाली. के लिए मन्नत मांगी तो बहीं आगरा से आई.गायका अदिती पाराशर गुप्ता ने माता की सुन्दर सुन्दर भेटों.से भक्तों. को छूमने.को मजबूर कर दिया बहीं सौकडों की तादाद में भक्त कमेटी. के लोगों ने माता के चरणो में हाजरी लगायी
इस मौकै पर राकेश संजू गुप्ता, राजू गगन छोटू पुष्पेंद्र ,अंकित सुनील शर्मा गौरव गुप्ता उमेश गुप्ता अनिल गुप्ता लाला के अलावा सौकडो भक्त मौजूद रहै

Share This Article
Leave a Comment