एटा के कस्वा अलीगंज में आज किला रोड पर मां भगवती का विशाल जागरण कराया गया जिसमें अलीगंज पालिकाध्यक्ष के वेटे सौर्य गुप्ता माता की ज्योति जलाकर जागरण का शुभारंभ किया बहीं माता के दरवार में भक्तों ने माता चरणों अपने अपने परिवार की खुशाहाली. के लिए मन्नत मांगी तो बहीं आगरा से आई.गायका अदिती पाराशर गुप्ता ने माता की सुन्दर सुन्दर भेटों.से भक्तों. को छूमने.को मजबूर कर दिया बहीं सौकडों की तादाद में भक्त कमेटी. के लोगों ने माता के चरणो में हाजरी लगायी
इस मौकै पर राकेश संजू गुप्ता, राजू गगन छोटू पुष्पेंद्र ,अंकित सुनील शर्मा गौरव गुप्ता उमेश गुप्ता अनिल गुप्ता लाला के अलावा सौकडो भक्त मौजूद रहै