शराब के नशे में धुत अय्यास पति ने पत्नी को किया बुलेरो से कुचलने का प्रयास-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 77

बरेली।शराब के नशे में धुत अय्यास पति ने पत्नी को किया बुलेरो से कुचलने का प्रयास, प्रताड़ना में शामिल 9,पर मुकदमा दर्ज।

बरेली में फतेहगंजपूर्वी के मोहल्ला नई कालौनी में रहने बाली महिला रीता ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि,18,बर्ष पूर्व संजय कालौनी निबासी मूलचन्द गुप्ता पुत्र रामाधार से शादी हुई थी।शादी के कुछ माह बाद सभी परिजन दिल्ली आदि में रहकर ठेकेदारी का कार्य करने लगे जहाँ तीन बर्ष पूर्व मजदूरी करने बाली राधा नामक युवती से पति के अबैध सम्बन्ध हो गए जिसकी भनक पीड़िता को लगने पर की पूँछताछ में पति शराब के नशे धुत होकर कम दहेज के ताने देकर मारपीट करता था जिसकी शिकायत परिजनों से करने पर परिजन पति की बात पर विश्वास करते हुए पीड़िता को ही प्रताड़ित किया करते कि पीड़िता ने फतेहगंजपूर्वी में रहने की ठानी और बिलपुर रोड पर पिछले बर्ष मकान बनवाकर रहने लगे किन्तु मूलचन्द का रबैया नहीं बदला कलह के चलते 12,जून 2021 की रात्रि में मूलचन्द्र ने रीता को शराब के नशे में मारा पीटा विरोध करने पर अपनी ही बुलेरो गाड़ी के नीचे कुचलने का प्रयास किया किसी तरह छूटकर भागी रीता ने मूलचन्द को पकड़ना चाँह तो वह चावी बुलेरो में ही छोड़भाग निकला कि 6 जुलाई की रात्रि में दूसरी डुप्लीकेट चावी से उक्त बुलेरो को लेकर फरार हो गया तबसे फरार है रीता का कहना है कि मूलचन्द राधा नामक युवती के साथ अबैध तरीके से रह रहा है जिस कारण रीता एक बेटी समेत तीन बच्चों के साथ प्रताड़ना युक्त जीवन व्यतीत करने को मजबूर है।रीता का आरोप है कि प्रताड़ित किये जाने के षड्यंत्र में 9,परिजनों की मिलीभगत है जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

 

Share This Article
Leave a Comment