होली धुलेंडी रंगोत्सव पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया-आँचलिक ख़बरें-जीतेन्द्र सेन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 77

बैरसिया.शुक्रवार को रंगों का पावन पर्व होली, उत्सवी माहौल में शांतिपूर्वक मनाया गया। हर तरह मस्ती में डूबे लोग रंगों में सराबोर नजर आए। खासकर बच्चों में होली को लेकर अलग ही उत्साह था। सुबह से ही पिचकारियां लेकर वे, गलियों में निकल पड़े, और एक-दूसरे पर रंगों की बौछारें करने लगे। नगरिया बजाते हुए, होली की फाग गाने वालों की टोली नगर में घूमी जिसमें शामिल लोगों ने, अनराव वाले परिवारों पर रंग डाला। इन फाग की टोलियां द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई, जिनका कई लोगों ने लुत्फ उठाया। युवा और बड़े भी सुबह से एक-दूसरे को होली की बधाई देते नजर आए। इसके बाद दोपहर में लोग घरों से निकले, और जमकर होली खेली। एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाने का सिलसिला शाम तक जारी रहा।
दरअसल, कोरोना कल के कारण विगत दो वर्षों से, रंगों का महापर्व होली ठीक से नहीं मनाया जा सका था, लेकिन इस बार कोरोना से संबंधित सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। इससे लोगों ने पहले से ही होली धूमधाम से मनाने की तैयारी कर ली थी। शुक्रवार को सुबह से ही लोग एक-दूसरे को रंग लगाने के लिए, व्याकुल नज़र आए। बैरसिया के अलावा गांवों में भी लोगों ने जमकर होली खेली। होली का रंग सुबह से जमने लगा। आस-पड़ोस से लेकर रिश्तेदारों तक रंग-गुलाल की खुशबू बिखरी।नजर आई

 

Share This Article
Leave a Comment