गोपालको को पुलिस की कठोर दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए किया सचेत-आँचलिक ख़बरें-अटल तिवारी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 34

 

दबोह, ग्राम पिपरी में मां गायत्री गौ रक्षा संगठन के तत्वाधान में गौ संवर्धन पर्यावरण संरक्षण के विषय को लेकर ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ चौपाल में उपस्थित गौ रक्षा संगठन संस्थापक संतोष चौहान ने गौ माता का महत्व बताते हुए कहा कि गौ सेवा गौ सुरक्षा करने वाले पर सभी देवता एवं पितर प्रसन्न होते हैं शासन प्रशासन के भरोसे ना रहकर हमें गौ माता की रक्षा के लिए गौ सेवा के लिए खुद आगे आना चाहिए अपनी पालतू गाय को दूध निकालने के बाद आवारा छोड़ने वाला अधर्मी व्यक्ति कानूनी रूप से भी अपराधी है और धर्म सिद्धांत अनुसार पाप का भागीदार है पालतू छोड़ी गई गाय की यदि भूख प्यास बीमारी दुर्घटना का शिकार होकर मौत होती है तो अब भिंड एसपी महोदय ने गोपालक पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया है अपनी पालतू गाय को दूध निकालने के बाद आवारा ना छोड़ें पुलिस की दंडात्मक कठोर कार्यवाही से बचें गौ माता के श्राप एवं गौ हत्या के महापाप से बचें पालतू गाय को घर के मंदिर में परमात्मा का देवताओं का स्वरूप समझकर सेवा करोगे तो गौ माता के आशीर्वाद से सुख समृद्धि यश कीर्ति धन वैभव की प्राप्ति होगी अनंत पुण्य फल की प्राप्ति होगी, गौ रक्षा संगठन से जुड़कर गौ सेवा का पुनीत कार्य करने के लिए ग्राम के दर्जनों युवाओं ने गौ रक्षा संगठन की सदस्यता ग्रहण की
गांव के एक गहरे नाले के दलदल में एक गाय फस गई थी गांव के गौ भक्तों ने 3 घंटों की कड़ी मशक्कत प्रयास के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकालकर गौ माता की जान बचाई गौमाता को सुरक्षित बाहर निकालने के सेवा कार्य में,राजवीर पाल अशोक विश्वकर्मा देवेंद्र पाल राम लखन मुद्गल विवेक मुद्गल शैलेंद्र पाल अभिषेक मुद्गल आदि ग्रामीणों ने सराहनीय सहयोग किया

Share This Article
Leave a Comment