रामनगर सतना,बालक हायर सेकेंडरी स्कूल संकुल रामनगर साक्ष्य वीडियो में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंजास में पदस्थ शिवेश कुमार अवधिया से शिक्षको की उपस्थित की जानकारी मागने पर शिक्षक शिवेश अवधिया द्वारा संकुल रामनगर में पदस्थ वरिष्ट शिक्षक संकुल प्रभारी संतोष पटेल का सहारा लेकर ये कहा गया की आपको जानकारी देने से संकुल प्रभारी संतोष पटेल ने माना किया है। तो क्या ऐसे वरिष्ट शिक्षक को शोभायमान है की विद्यालय परिवार की गलतियां छिपाने में स्वयं साथ देना वही विद्यालय परिसर में मौजूद शिक्षक न तो कोविड नियम का पालन कर रहे और न ही विद्यालय का संचालन कोविड नियम के अनुरूप कर रहे है तथा विद्यालय का कवरेज करने गए पत्रकार के साथ हाथपाई में उतारू हो उठे और सीधा अपनी गलतियों को छिपाने के लिए एक पत्रकार को अपशब्द युक्त विद्यालय परिसर से बाहर हटाने का प्रयास शिवेश अवधिया द्वारा किया गया क्या ऐसे भ्रष्ट और बेतुके रवैए को देखकर अब भी विकाश खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर अब भी चुप रहेंगे.