सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्र की नई पहल

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 10 22 at 1.08.38 PM

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)

“ मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत एक दिन के लिए छात्रा बनीं एसपी

सुल्तानपुर:- मिशन शक्ति अभियान में महिलाओं/बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़़न की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद सुलतानपुर की बेटी ने संभाली जनपद की कमान, बनीं एक दिन की पुलिस अधीक्षक” जिनके द्वारा शिकायतों की सुनवाई कर संबधित को त्वरित निस्तारण के सम्बन्ध में आदेशित किया गया।पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ० विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कॉलेज की छात्रा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुलतानपुर में पुलिस अधीक्षक के कार्य को देखीं, सीखीं तथा एक दिन के पुलिस अधीक्षक का कार्य किया। पुलिस अधीक्षक की इस पहल के लिए 10वीं की छात्रा वैभवी सिंह व प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्रा वैभवी सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। पुलिस की इस अनूठी पहल से, पुलिस द्वारा किए जाने वाले कार्यो के संबंध में उनको जागरुक करना, उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करना और पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हेतु किए जाने वाले कार्यो/प्रयासों के बारे में अवगत कराना है।

Share This Article
Leave a Comment