पिता को भी दुर्घटना में मारने का बेटी ने लगाया आरोप
बरेली नवाबगंज में अपने पिता की संपत्ति पर हक मांगने पर सौतेली मां से बना जान का खतरा. क्षेत्राधिकारी नवाबगंज के सामने लगाई न्याय की गुहार. मिला आश्वासन. आपको बताते चलें साजिदा पत्नी मोहम्मद आरिफ जो सैंथल के लाडपुर उस्मानपुर गांव में बाबू कुरेशी रहते थे. जिनकी एक संतान साजिदा है जिसकी शादी महाराष्ट्र मुंबई में मोहम्मद आरिफ के साथ कर दी गई. उसके बाद बाबू कुरैशी ने दूसरी शादी शेरगढ़ की रहने बाली रुकसाना से कर ली कुछ समय बाद ही बाबू कुरेशी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. साजिदा की मां ने मरने से पहले अपने पति बाबू कुरेशी से साजिदा के नाम लाडपुर उस्मानपुर में जो भूमि थी. उसका अपनी पुत्री साजिदा के नाम गाटा संख्या 212 में अपने हिस्से की 11 बीघा 7 बिस्वा आराजी की अपनी पुत्री साजिदा के नाम हिबा जुबानी कर दी थी. इसी के साथ सैंथल में बने मकान को भी साजिदा के नाम कर दिया था. रुकसाना से शादी करने के बाद पिता बाबू कुरेशी अपनी पुत्री के ससुराल मुंबई पहुंचे. जहां से रुकसाना करीब 90 तोला सोना लेकर मुंबई से भाग आई. पुत्री साजिया का यह भी कहना है पिता की मृत्यु के बाद रुकसाना ने फर्जी बरीशान बनबा कर भारतीय स्टेट बैंक शाखा सैंथल मे बाबू कुरेशी के नाम पड़े 18 लाख रुपए की एफडी अपने बच्चों के नाम करा दी. रुखसाना ने बरीसान में मेरा नाम सामिल नहीं किया जबकि मैं अपने पिता की संपत्ति की अकेली मालिक हूं . दिए प्रार्थना पत्र पर बाबू कुरैशी की पुत्री साजिदा ने एक प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि मुझे मेरे हिस्से की संपत्ति दिलाई जाए. क्योंकि जब भी मैं अपने हिस्से की संपत्ति अपनी सौतेली मा से मांगती हूं तो वह मुझे डराते हुए कहते हैं की अगर तूने संपत्ति में हिस्सा मांगा तो तुझे भी तेरे पिता के पास भेज देंगे. जैसे तेरे पिता को सड़क दुर्घटना दिखाकर हमने मार दिया उसी तरह से तुझे भी मार देंगे क्षेत्राधिकारी ने साजिदा की बात को गंभीरता पूर्व सुनकर न्याय दिलाने की बात कही.