खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक संकुल केंद्र पिपलोती खुर्द में संपन्न हुई। बैठक में 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर हो रहे धरना प्रदर्शन की सफलता के बारे में ठोस रणनीति तैयार की गई। और 1 दिन का अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करने की बात कही।
बैठक में बोलते हुए ब्लाक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन समेत बहाली समेत विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक और कर्मचारियों ने 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय घेरने का ऐलान किया है। कहा कि इस बार लड़ाई आर-पार की होगी। ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने कहा कि 28 अक्टूबर को शिक्षक, कर्मचारी जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे।उन्होंने सभी शिक्षकों से एक दिन का अवकाश लेकर धरने में पहुंचने का आव्हान किया। कहा की पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षक और कर्मचारियों का अधिकार है, जिस पर सरकार हठधर्मिता दिखा रही है। सरकार को शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग पुरानी पेंशन को बहाल कर देना चाहिए। जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती है तब तक धरना प्रदर्शन समय-समय पर करते रहेंगे।
ब्लॉक अकाउंटेंट अरविंद चौधरी ने कहा कि हम सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को 28 तारीख को एकजुटता दिखानी होगी तभी सरकार हमारी मांगे मानने को विवश होगी। उन्होंने सभी शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करने की अपील शिक्षकों से की।
इस अवसर पर संकुल शिक्षक/ प्रचार मंत्री संजय सिंह, अकाउंटेंट अरविंद चौधरी, प्रमोद कुमार, अक्षित कुमार, अमित कुमार,मनीष कुमार, युसूफ अली अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने की एवं संचालन संकुल शिक्षक एवं प्रचार मंत्री संजय सिंह ने किया।