टाण्डा बरुड:-कोरोना वायरस को लेकर जिला आयुष विभाग भी सक्रिय है अमृत योजना के अन्तर्गत आयुष विभाग द्वारा टाण्डा बरुड मे आयुर्वेद होम्योपैथी त्रिकुट चुर्ण,आर्सेनिक एल्बम 30 वटी दवाई का आयुष विभाग के कर्मचारी आयुष फार्मा सिस्टर ,डाँ प्रमिला रावत,श्रीकृष्णा पटेल,व आशा कार्यकर्ता द्वारा पुलिस प्रशासन,मीडिया कर्मी व ग्रामीण क्षैत्रो मे घर घर जाकर दवाई का वितरण किया जा राहा है एंवम कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव कि जानकारी भी दि जा रही है
कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयुष विभाग दे रहा है आयुर्वेद दवाई-आंचलिक ख़बरें-धरमेश कुमरावत
