राजधानी में सुबह से हो रही जोरदार बारिश के कारण जहां एक तरफ दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया, वहीं दूसरी तरफ द्वारका मेट्रो स्टेशन की दीवार इस बारिश की वजह से ढह गयी. दरअसल मेट्रो स्टेशन की दीवार का कुछ हिस्सा मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 9 बजे के आसपास गिर गया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन जिस तरह से दीवार का हिस्सा सड़क किनारे गिरा, अगर आवाजाही हो रही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. अच्छी बात ये है कि गेट नंबर दो के हिस्से को फिलहाल के लिए बंद रखा गया है।