किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम आयुष सिन्हा पर हत्या का मामला दर्ज करो- दमन के खिलाफ संघर्ष तेज करने का संकल्प

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 09 01 at 6.44.05 PM

किसान शहीद दिवस पर श्रद्धाजंलि सभा आयोजित हुई

इंदौर। करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज और एक किसान की हत्या तथा 9 महीने से चल रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन और संयुक्त किसान मोर्चा के इंदौर इकाई द्वारा स्थानीय छावनी कृषि उपज मंडी मैं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।WhatsApp Image 2021 09 01 at 6.44.04 PM
किसान संगठनों के राष्ट्रीय समन्वय तथा किसान संघर्ष समिति के मालवा निमाड़ संयोजक रामस्वरूप मंत्री ने अपने संबोधन में कहा की केंद्र की सरकार द्वारा शांतिपुर में किसान आंदोलन को खत्म कराने के लिए अध्ययन का रास्ता किया जा रहा है जिसके आगे किसान झुकेंगे नहीं और देश भर में किसान आंदोलन को तेज करेंगे सभा में आपने मध्य प्रदेश के किसानों को आव्हान किया कि वे भी अब किसान आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करें तथा इस सरकार को बता दें कि पूरा देश का किसान एकजुट है और वह किसी भी चमन के आगे नहीं झुकेगा आपने कहा कि
हम हरियाणा के करनाल में विरोध कर रहे किसानों पर भाजपा के नेतृत्ववाली हरियाणा सरकार के बर्बर हमले की निंदा करते हैं। इस घटना ने एक बार फिर भाजपा के फासीवादी चरित्र को दर्शाया है, जिसके खिलाफ किसान दिल्ली के बोर्डरों पर पिछले नौ महीनों से संघर्षरत हैं। हम संबंधित पुलिस अधिकारियों को कड़ी सजा और पीड़ित किसान परिवारों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग करते हैं।
ऑल इंडिया किसान खेत मज़दूर संगठन(एआईकेकेएमएस) के सोनू शर्मा ने कहा कि ऐतेहासिक किसान आन्दोलन की जो जायज मांगे है। ये तीन काले कृषि कानून व बिजली संसोधन अधिनियम कानून का सबसे ज्यादा असर आम लोगो पर होगा तथा उन पर आर्थिक बोझ बढेगा। इसलिए इस किसान आंदोलन में आम जनमानस को सक्रिय रूप से भागीदारी करना जरूरी है।
श्रद्धाजंली सभा का संचालन भरत चौहान ने किया। बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता और किसानों ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी । उपस्थित जनसमूह ने किसान शहीद वेदी पुष्पार्पित किये।

Share This Article
Leave a Comment