डिप्टी कलक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस-आँचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

News Desk
1 Min Read
sddefault 43

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की मऊ कोतवाली में 24 जुलाई 2021 को उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ। समाधान दिवस में विशेष अतिथि के रुप में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय ने भी फरियादियों की शिकायत सुनी और निस्तारण के आदेश भी दिए मऊ तहसीलदार शेषमणि जी भी थाना समाधान दिवस में रहकर जन समस्याओं पर विचार किया और मऊ कोतवाली प्रभारी गुलाबचंद त्रिपाठी ने अपने थाना सर्किल में आज मौके पर ही तीन जमीनी मामलों का निस्तारण करवा दिया क्योंकि मऊ कोतवाली में नए प्रभारी निरीक्षक को आए 7 महीना हुए हैं लेकिन उनके कार्यों से फरियादी खुश नजर आते हैं मऊ कोतवाली प्रभारी की न्याय प्रक्रिया भी अव्वल है क्योंकि वह बीच में दलालों नेताओं को चारा नहीं डालने देते।आज समाधान दिवस में टोटल 6 मामले आए 3 मामलों का अगले दो-चार दिन में समाधान हो जाएगा। यह बात उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताई। तहसील मऊ के राजस्व कर्मी हल्का कानूनगो व हल्का लेखपालों ने आ करके अपनी अपनी रिपोर्ट अधिकारियों के सामने प्रस्तुत की और थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों को न्याय दिलाने के लिए राजस्व कर्मी चहल कदमी करते रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment