दिनांक 27 अक्टूबर दिन बुधवार समय शाम 6:00 स्थान दीनदयाल मैरिज हॉल नई सब्जी मंडी में ऑल इंडिया और उत्तर प्रदेश जमीअतुर राईन का पूर्वांचल महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मऊ जिला अध्यक्ष हाजी रिजवान अहमद ने किया
वही अतीक अहमद राईन को ऑल इंडिया जमीअतुल राईन का राईन रत्न अवार्ड देकर और उत्तर प्रदेश जमीयत उर राईन से पूर्वांचल प्रभारी बनाया गया
सम्मेलन में राईनी समाज के तालिमी और राजनीति उत्थान के बारे में चर्चा किया गया
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुस सलाम राईन ने समाज में तालिमी बेदारी पैदा करने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत कोशिश किया जाए की राईन समाज का बच्चा शिक्षा हासिल करने में वंचित नाराज आए और अधिक से अधिक लोग राजनीति में हिस्सेदारी करें
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजुउललाह राईन ने कहा कि बिरादरी के जो लोग राजनीति में हो पूरी समाज एकजुट होकर उनका समर्थन करेगा
विशिष्ट अतिथि जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि आज मैं फक्र से कहने में जरा भी संकोच नहीं है कि अतिक अहमद राईन ने पार्टी के जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा के साथ-साथ अपने समाज को बखूबी जिम्मेदारी के साथ निभाने का काम किया है आज इनके मेहनत का नजरिया हम सभी को दिख रहा है देश के कोने-कोने से समाज के नेताओं को बुलाकर और जो सम्मान दिया है मेरे लिए फख्र की बात है मैं राईन समाज के लिए हमेशा साथ रहूंगा
वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि मनु सिंह ने कहा कि आज अपने छोटे भाई की जितनी भी तारीफ करुं कम है हम राजनीतिक जरूर करते हैं लेकिन राईन समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करूंगा और जब भी जरूरत पड़ेगी मैं राईन समाज के साथ खड़ा रहूंगा
प्रदेश अध्यक्ष हाजी सिद्धीक पहलवान ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को पगड़ी बांधकर मनोनयन लेटर देकर सम्मानित किया सम्मेलन के आयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष अतीक अहमद राईन के इस ऐतिहासिक सम्मेलन को जमकर तारीफ की और कहा कि पद की जिम्मेदारी सबको इसी तरह निभाना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि आने वाला वक्त राईन समाज का ऐतिहासिक वक्त होगा
प्रदेश महासचिव शमशाद राईन ने कहा कि अतीक अहमद राईन समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष भी हैं और जमीनी स्तर से समाज के सभी लोगों के सुख-दुख पर साथ रहते हैं और मैं समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष से गुजारिश करूंगा कि इनके आवेदन पर मोहर लगाकर मेरे समाज को भी सम्मान देने का काम करें
वही इस कार्यक्रम के आयोजक और प्रदेश उपाध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा अतीक अहमद राईन ने कहा कि सबसे पहले राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व को बहुत-बहुत शुक्रिया जो गाजीपुर के वीरों की धरती पर देश के कोने कोने से समाज के लोग आकर हम सभी को गौरवान्वित करने का काम किया है हम सभी लोग इसके शुक्रगुजार हैं और पूर्वांचल के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष
गाजीपुर जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनयन शेर अली राईन, बलिया जिला अध्यक्ष हाफिज अशफाक राईन,मऊ जिला अध्यक्ष हाजी रिजवान राईन, जौनपुर जिला अध्यक्ष हाजी तौफीक अहमद राईन ,भदोही जिला अध्यक्ष अब्दुल हलीम राईन, चंदौली जिला अध्यक्ष मोहम्मद फरीद अली राईन, आजमगढ़ जिला अध्यक्ष मोहम्मद कमालुद्दीन राईन, महाराजगंज जिला अध्यक्ष मोहम्मद अली राईन को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने का काम किया गया है काफी ऐतिहासिक पल है और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह लोग पूरे ईमानदारी से अपने अपने क्षेत्र में समाज के सुख दुख में साथ देंगे
सम्मेलन में उपस्थित मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुस्सलाम राइन गोरखपुर,
विशिष्ट अतिथि जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष हाजी सिद्धीक पहलवान, पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मनु सिंह,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू उल्लारा राईन मुंबई ,राष्ट्रीय महासचिव राहत अली ,राष्ट्रीय सह मंत्री शाहनूर दिल्ली, प्रदेश महासचिव शमशाद राइन वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमर अली शकील राईन दूरदर्शन केंद्र दिल्ली कमरुज्जमा ,नसरुद्दीन राईन फूलपुर, अरशद चौधरी शामली ,हाजी हारून राईन मेरठ ,बिहार प्रदेश के अध्यक्ष शाहिद मुन्ना ,अनीश राईन रायबरेली, मंडल अध्यक्ष आजमगढ़ परवेज अहमद, मंडल अध्यक्ष बस्ती मुमताज अहमद, जिलानी राईन, चुन्नू राईन,महबूबुनिशा ,पूर्व चेयरमैन अली शेर उर्फ भोलू ,अतिउल्लाह राईन ग्राम प्रधान नोनहरा,करमे इलाही चकिया प्रधान आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे और संचालन अधिवक्ता अशरफ अली राईन एवं अल्ताफ राईन ने किया
पूर्वांचल महासम्मेलन का आयोजन किया गया-आँचलिक ख़बरें-महताब आलम

Leave a Comment Leave a Comment