झुंझुनू।निकटवर्ती ग्राम बुडानिया स्थित सिपाही शहीद देवकरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9वीं की 24 बालिकाओं को राज्य सरकार की ओर से साइकिल वितरण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सागरमल झाझड़िया थे। विशिष्ट अतिथि गजानन्द मीणा,राजेश रावत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रामावतार सैनी ने की। सैनी ने विद्यालय की शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत ये बांटी गई है। इससे बालिकाओं में शिक्षा के प्रति जागरूक बढ़ेगी।साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे।
झुंझुनू-साइकिल पाकर खिले बालिकाओं के चेहरे-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
