हाथरस-बीज एचडी 2967 की खराब नस्ल भेजे जाने का आरोप लगाया-आंचलिक ख़बरें-अजमेरी कुरैशी

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 14 at 5.20.09 PM

हाथरस के हसायन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत महासिंहपुर के माजरा नगला मया में खारे पानी की समस्या होने से वैसे ही किसान वर्ग के लोग काफी परेशान है।नगला मया के एक किसान ने कृशि विभाग के द्वारा रवी के सीजन में गेहू की फसल लिए सरकारी केन्द्र पर भेजा गया बीज एचडी 2967 की खराब नस्ल भेजे जाने का आरोप लगाया।नगला मया के ग्रामीण चन्द्रपाल सिंह ने सरकारी बीज गोदाम पर गेहू के बीज की खरीद करने के लिए गया हुआ था।तो कृशि गोदाम पर तैनात सहायक कृशि अधिकारी ने गोदाम पर फाउडेंषन बीज नही होने की बात कही।तो चन्द्रपाल सिंह ने जिलाधिकारी प्रबीण कुमार लक्षकार से गोदाम पर गेंहू का बीज नही होने की शिकायत पर डीएम के आदेश पर गेंहू एचडी 296़7 भेजा भी गया।
वैसे तो हमारे भारत देश में किसानों की आय दो गुनी करने के नाम पर आये दिन राजनेताओं के वयान आते रहते है मगर क्या वे सब सच में कुछ करना चाहते हैं।हाथरस जिले का एक ताजा बकाया आज आपको बताता हूँ जब हमें बताया क्या कि ब्लॉक पर गेंहू का बीज आधे दामो में मिलता है।वहां जा कर पाता चला कि फाउंडेशन वाला बीज नही है केवल प्रमाणित बीज है।जब इसकी शिकायत श्रीमान जिलाधिकारी महोदय से की गई उसके बाद कल ब्लाक में बीज आया। उस बीज को किसानों में वितरित कर दिया गया मगर घर जाकर जब उसकी पैकिट को खोला तो उसके अंदर जो बीज था वो बहुत ही बेकार था उसमें कटे हुये गेंहू के साथ साथ सड़े दाने और मिट्टी भी निकली।आप खुद देख कर फैसला कीजिये कि जिस क्षेत्र में खारे पानी की वजह से केवल एक ही फसल बोई जाती हो, वहाँ का किसान और उसका परिवार अगले साल क्या खायेगा और क्या बचायेगा। ये गेहूं की किस्म थी HD 2967 फाउंडेशन

Share This Article
Leave a Comment