मटियाला विधानसभा में ऑनलाइन प्लेटफार्म की आज हुई शुरुआत -आँचलिक ख़बरें-आँचल शर्मा बंसल

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 23

केजरीवाल के विधायक भी अब डिजिटल MLA बन रहे है कोरोना काल में लोगों तक पहुचने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म पर तमाम सॉल्यूशन सुनिश्चित कर रहे हैं। कोरोना काल में लोगों को घर पर तमाम सुविधाए व जानकारियां ऑनलाइन मुहैया कराने के लिए मटियाला से आप विधायक गुलाब सिंह ने पहल की है अपनी वेब साइट लॉन्च करके
Www. mlagulabsingh.com जहां लोगों को घर बैठे सरकार से जुड़ी तमाम योजनाओं की जानकारियां मिलती रहेगी साथ ही MLA के कोटे के जो भी काम होते है क्या इलाके में Devlopment होने है तमाम चीजें लोगों को घर बैठे ही पता चल जाएगी MLA से जितने भी पब्लिक के डाक्यूमेंट्स अटेस्ट करने होते है या समस्याएं होती है उसके लिए जनता को अभी तक खुद चल कर विधायक के ऑफिस में चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब ये सुविधा भी ऑनलाइन कर दी गई है बगैर किसी के चक्कर लगाए लोगों की पहुंच में काम होंगे । कोरोना काल में भीड़ और सोशल डिस्टनसिंग को लेकर बड़ा मुद्दा बना हुआ है ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लोगों की समस्याओं का समाधान कर पाएगा या नही ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन कोरोना काल में ये पहल सहरानीय है

Bjp की काट के सोलुशन के तौर पर भी ये देखा जा रहा है जिस तरह से Bjp डिजिटल अभियान में बढ़ चढ़ कर काम करती है ठीक उसी तरह अब आप के MLA भी ताल ठोक रहे है। डिजिटल अभियान के बारे में मटियाला विधानसभा के MLA गुलाब सिंह का कहना है कि निश्चित तौर से विधानसभा का ये डिजिटल प्लेटफार्म लोगों की समस्याएं कम करते हुए उनके टाइम को बचाएगा, जिससे कोरोना के नियमों का पालन होने के साथ साथ जनता सीधे विकाश की ओर दिल्ली सरकार की योजनाओं से जुड़ सकेगी। आने वाले समय में दिल्ली में MCD चुनाव भी है जिसको लेकर जनता की बात जनता के लिए होने के मायने वोट बैंक में भी बदलते है जिसकी फसल हर पार्टी काटना चाहती है

Share This Article
Leave a Comment