चिंता ना कोई भय भू माफियाओं की जय-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
3 Min Read
ggg

 

मामा के बुलडोजर का तेल हुआ खत्म
जारी है शहर में अवैध प्लाटिंग
शिकायतो के बाद भी नही हुई भूमाफियाओं पर कार्यवाही
पन्ना देवेंद्र नगर में चारो ओर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कालोनियां बना कर जनता को ठगा जा रहा है कुछ दिन से लगातार मीडिया द्वारा अवैध भूमाफियाओं की खबरे प्रकाशित की जा रही है किंतु एसा लगता है प्रदेश के मुखिया की मंसाओं में देवेंद्र नगर प्रसाशन पानी फेरता नजर आ रहा है या सीधे सीधे ये कहें कि मामा के बुलडोजर का तेल खत्म हो जाने के कारण यहां पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ नोटिस काट कर अपनी जिम्मेदारियां पूरी कर ली है
नगरीय प्रशासन प्लाटिंग की कार्यवाही के मामले में बैक पुट में आ गया है अब देखना ये है कि जिला कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है
शहर में अवैध प्लाटिंग बदस्तूर जारी
शहर में वर्तमान में दर्जन भर से अधिक अवैध प्लाटिंग चल रही है जहां शासन के नियमो के साथ अवैध जमीन कारोबारियों द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है मिली जानकारी के मुताबिक बिरवाही रोड, बिरवाही रोड से जमींप्रताप सिंह की ओर जाने वाले रास्ते, बड़वारा से जिगदहा जाने वाले रास्ते, साशकीय महा विद्यालय के पास, पावर हाउस, सलेहा रोड बड़ौरा में वार्ड क्रमाक 15 सहित कई जगह नियमविरुद्ध अवैध तरीके से प्लाटिंग चल रही है जिसकी पूरी जानकारी नगर प्रसाशन को है
सर्व सुविधा युक्त प्लाट का सपना दिखा कर आम जनता को ठगते है भूमाफिया
शहर में चल रही प्लॉटिंगों में कॉलोनाइजर द्वारा सुविधा युक्त प्लाट का सपना दिखा कर मासूम लोगो को ठगा जा रहा है जबकि प्लॉटिंगों में आम जनता की सुरक्षा की कोई भी सुविधा नही है नाही कोई व्यवस्था है प्लाट बेचने के पूर्व जनता को शुविधाओं का हवाला देकर सपने दिखाए जाते है किंतु बाद में सब मुह जवानी तक ही सारी सुविधाये समिट जाती है
शासन के राजस्व को लग रही करोङो की छती
नियम विरुद्ध चल रही प्लॉटिंगों में लगातार शासन के राजस्व को चपत लगाई जा रही है स्टाम्प ड्यूटी की चोरी तो होती ही है साथ मे रोड और डायवर्शन के नाम पर भी करोड़ो की छती पहुचाई जा रही है अगर जिला प्रशासन द्वारा इन कॉलोनियों में कड़ाई से कारवाही की जाती है तो करोड़ो के राजस्व का साशन को फायदा होगा

Share This Article
Leave a Comment