सतना।कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर शराब माफिया विपिन जायसवाल के घर को ध्वस्त करने पुलिस और प्रशानिक अमला,भारी पुलिस फोर्स तैनात,सरकारी जमीन पर बने घर को गिराने की कार्रवाई शुरू।
शराब माफिया विपिन जायसवाल के खिलाफ दर्ज है 20 से ज्यादा आपराधिक प्रकरण,आबकारी एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहा है विपिन
शराब माफिया विपिन अपने भाई के साथ मिलकर चलाता है गिरोह,विपिन ओर उसके साथियों ने युवक के साथ मारपीट कर बनाया था वीडियो,मारपीट के वीडियो को सोशल मीडिया में किया था वायरल
एसडीएम सुरेश जाधव, टीआई कोलगवां देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान,तहसीलदार बीके मिश्रा,ननि के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रमाकांत शुक्ला के अलावा भारी पुलिस फोर्स मौजूद
शराब माफिया विपिन के भाई राहुल पर कोलगवां और रामपुर में 4 जबकि प्रिंस उर्फ आनंद जायसवाल पर 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज है इसी तरह मैहर में भी अभिषेक पांडे निशांत गर्ग प्रिंस खरे जो अपराधिक प्रवृत्ति मैं सलंग्न है उनका बहीखाता निकालकर उनके मकान क्यों नहीं गिराती जो शासकीय जमीन में बने हैं इसी तरह अनगिनत मकान उमरी पहला वार्ड क्रमांक 21 में कृषि फार्म हाउस की जमीन मैं अनगिनत कब्जा किया जा रहा है उसकी भी कलेक्टर साहब फाइल निकालकर जांच करवाएं सरकारी जमीन में कुछ लोग खेती-बाड़ी करके उसमें मकान दुकान बना रहे हैं पटवारी आंख बंद कर बैठा है.
सतना में भी चला माफिया के आशियाने पर बुलडोजर-आँचलिक ख़बरें-शाह आलम
Leave a Comment
Leave a Comment