सुरेश कुमार पुत्र श्री अर्जुन लाल निवासी ग्राम सैदपुर थाना न्यूरिया पीलीभीत ने अपनी पुत्री लक्ष्मी देवी का विवाह जगदीश पुत्र चंद्रसेन के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था. उन्होंने ससुराल वालों को दहेज़ भी दिया था परंतु लेकिन लक्ष्मी देवी के पति व ससुराल वाले दिए गए दहेज़ से नाखुश है . लड़की के माता पिता ने बताया की लगभग 1 सप्ताह पूर्व प्रार्थी की पुत्री लक्ष्मी देवी ने फोन कर बताया की ससुराल वाले एक मोटरसाइकिल और तीस हजार नकदी की मांग कर रहे थे. साथ ही मांग पूरी न होने पर उसे जान से मारने की धमकी दी.
28’06’2021 को पुत्री की मौत की खबर सुनकर पिता जब गांव पहुंचे तो पुलिस ने उनसे कहा पहले मिट्टी हो जाए उसके बाद हम मुकदमा दर्ज करा देंगे. थाना कोई लरिया एसएचओ ने उनको थाने से भगा दिया और कहा मैं मुकदमा नहीं लिखूंगा . ससुराल वाले आज सी ओ नवाबगंज पहुंचे और अपना मुकदमा दर्ज कराने की मांग की .सी ओ नवाबगंज ने 2 दिन के लिए ससुराल वालों को टाल दिया वह इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. पर उनको न्याय नहीं मिल रहा है
लड़की के पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

Leave a Comment Leave a Comment