नाली को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद-आंचलिक ख़बरें-अशोक कुमार

News Desk
2 Min Read
sddefault 84

 

लोकेशन: छीर खेड़ा जिला विदिशा।

 

रविवार दिनांक 23/1/22 शाम 5:00 की बात है गोपाल रजक अपनी नाली का पानी शोभाराम की जगह से निकाल रहा था, तभी शोभाराम वहां हुंच गए और उन्होंने गोपाल को बोला की तुम्हारा गंदा पानी मेरी जगह में मत निकालो तो गोपाल मालवीय, शोभाराम को जातिसूचक गालियां देने लगा और सर में लोहे की रॉड से बार कर दिया. इसी बीच में शोभाराम के लड़के एवं उसके भाई महेश कुमार और उसकी पत्नी बीच बचाव करने आए तो गोपाल के परिवार वाले लोग अर्जुन, अंजू बाला लाठी फरसे लेकर आ गए और शोभाराम के परिवार वालों पर हमला कर दिया. जिसमें उसके लड़के दीपक अहिरवार एवं उसके भाई महेश कुमार और उनकी पत्नी को सर में हाथ में चोट आई है. और जिसमें शोभाराम अहिरवार के लड़के दीपक द्वारा शोभाराम, महेश कुमार को पुलिस चौकी घायल अवस्था में लेकर आया गया .और प्राथमिक उपचार नहीं कराया गया. पुलिस द्वारा उनको करारिया थाने में रात भर बैठाया गया. और सुबह कोर्ट में पेश किया गया. जबकि उनको प्राथमिक उपचार की जरूरत थी. जबकि पुलिस को इन तीनों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज करवाना था. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाती.

Share This Article
Leave a Comment