सौसर श्रेत्र के ग्राम खैरीतायगाव के अन्तर्गत आनें वाले ग्राम ब्राह्मण पिपला टोला मे नाले के उपर से पुल बनाने की मांग कई वर्षों से चल रही थी जिसको लेकर कुछ महीनो पूर्व शासन ने 40 लाख रुपये स्वीकृति देकर ग्रामीणो को आश्वासन दिया गया लेकिन अभी तक बनाया नहीं गया
नदी पर पुल निर्माण को लेकर कई बार विधायक और शासन प्रशासन को आवेदन देकर गुहार लगाई। उनसे आश्वासन मिला, लेकिन उस पर अमल नहीं हो सका। गांव के लोग पुल जैसी समस्या से जूझ रहे। ग्रामीण ने बताया कि उनके गांव तक आएं तो विकास की असलियत दिख जाएगी। गांव में पुल की समस्या है। पंचायती राज व्यवस्था में भी लोगों की समस्या का समाधान न होना दुखद है।
ब्राम्हण पिपला टोला के ग्रामीणो ने स्थानीय विधायक से भी चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा जा रहा है कि फ़ाईल कुछ दिनों से कलेक्टर आफिस में पडी हुई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जहा बारिश में वहा के लोगों को भूखे प्यासे रहे की मुसीबत बन जाती है लेकिन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है

