झाबुआ, 23 जून, 2022। वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 22.06.2022 को जिले के पेटलावद ब्लाक के उप स्वा.केन्द्र मोहनपुरा एंव आज दिनांक 23.06.2022 को कल्याणपुरा ब्लाक (झाबुआ) के उप स्वा केन्द्र बलवन में जिला मलेरिया अधिकारी जिला झाबुआ दिनेश्वर सिह सिसोदिया द्वारा ग्राम की आशाओं एंव पदस्थ्य सी.एच.ओं से भेंट कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया गया । तथा वाहक जनित रोग मलेरिया ,डेंगू, चिकुनगुन्या बीमारीयों के नियंत्रण हेतु आवश्यक सुझाव एंव भारत सरकार की राष्ट्रीय दवा नीति-2013 के अनुरूप मलेरिया बुखार रोगियों के ईलाज देने के संबंध में निर्देशित किया । तथा उप स्वा.केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में मलेरिया निरोधक औषधि का भंडारण सुनिश्चित कर ग्राम में भ्रमण के दौरान बुखार रोगी की खोज कर तत्काल जांच एंव उन्हे समय-सीमा में उपचारित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
जिला मलेरिया अधिकारी सिसोदिया द्वारा अपने भ्रमण के दौरान सी.एच.ओ, ए.एन.एम, एंव ग्राम की आशा कार्यकर्ता को ग्रामों में अपने भ्रमण के दौरान नियमित रूप से लार्वा सर्वे तथा फीवर सर्वे करने हेतु भी निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान पेटलावद ब्लाक के मलेरिया निरीक्षक कालिया भूरिया भी उपस्थित थें।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।
उप स्वा.केन्द्र में पदस्थ सी.एच.ओ एंव ग्राम की आशा के कार्य का निरीक्षण किया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment